बलरामपुर (Ramanujganj Accident)। जिले के रामानुजगंज रिंग रोड पर वार्ड क्रमांक तीन में रविवार शाम करीब 6 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन की टक्कर से सड़क किनारे बैठे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद रामानुजगंज पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेजा गया है।
खबर लिखे जाने तक पुलिस इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर रही है और जांच में जुट गई है। (Ramanujganj Accident) मृतक की पहचान बिहारी लाल अहिरवार 38 वर्ष के तौर पर हुई है, जो अपने रिस्तेदार के घर पर ही रहता था और राज मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का गुजारा करता था।
Ramanujganj Accident: वाहन छोड़ चालक फरार
इधर, टक्कर मारने के बाद ड्राइवर स्कॉर्पियो वाहन को वार्ड क्रमांक 01 में सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया रामानुजगंज पुलिस के द्वारा वाहन को थाने में लाकर खड़ा किया गया है और वाहन के मालिक की तलाश में जुट गई है।
तीन महीने पहले ही टूटा था पैर: बताया जा रहा कि बिहारी लाल राज मिस्त्री का काम करता था। करीब तीन माह पूर्व बिहारी का पैर टूटा था। (Ramanujganj Accident) धीरे धीरे वह ठीक हो ही रहा था तभी इसी बीच आज दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।
तीन मासूमों की सिर से उठा पिता का साया: मृतक बिहारी लाल के दो बेटियां और एक बेटा था। राज मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। (Ramanujganj Accident) घर का अकेला काम करने वाला था। बिहारी लाल का इस तरह जाने से परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है।
इस मामले में रामानुजगंज थाना के सब इंस्पेक्टर निर्मल राजवाड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम टेलीफोन के माध्यम से सूचना मिली जिसके बाद तत्काल थाना स्टाफ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल के आसपास मौजूद भीड़ को अलग किया गया और मृतक के शव को मर्चरी में भेजा गया है। (Ramanujganj Accident) मुकदमा कायम कर लिया गया है। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर स्कॉर्पियो वाहन को छोड़कर फरार हो गया है। जिसकी खोजबीन किया जा रहा है और आगे कार्रवाई किया जा रहा है।
ये भी पढ़िए………
मानवीय क्षमता के लिए एआई बहुत बड़ी चुनौती : प्रो. डॉ पीके नायक