बलरामपुर। जिले के चांदो थाना अंतर्गत ग्राम करचा में आज सुबह नितेश कुजूर के हत्या मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने घटना के चंद घंटे के भीतर आरोपी फूलचंद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी है।
पुलिस के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के करचा में आज सुबह नितेश कुजूर का दिनदहाड़े हत्या कर दिया गया था। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां पीएम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर, इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 और 103 के तहत केस दर्ज कर जांच में जुट गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी वैभव बेंकर एवं एडिशनल एसपी विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में अपराधी को पकड़ने के लिए चांदो थाना में पुलिस की एक टीम तैयार की गई। पुलिस ने घटना के चंद घंटे के भीतर ग्राम करचा निवासी आरोपी फुलचंद उरांव (58 वर्ष) को गिरफतार कर लिया।
शराब के नशे में हुई गाली गलौच
पुलिस ने आरोपी से कड़ाई के साथ पूछताछ की। आरोपी फूलचंद ने बताया कि, मृतक नितेश के साथ शराब पीने के बाद किसी बात पर उससे गाली गलौच हुई। नितेश ने शराब के नशे में मुझे धमकी भी दी। जिससे क्षुब्ध होकर पास में रखे टांगी से गला काटकर हत्या कर दिया। पुलिस आरोपी के निशानदेही पर उससे टांगी भी जब्त कर ली है। विधिक कार्रवाई पूर्ण कर आरोपी को न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया।
इसमें निरीक्षक राजेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल अफजल खान, कांस्टेबल विश्वनाथ सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र लकड़ा, कांस्टेबल संजय सिंह की अहम भूमिका रही है।
ये भी पढ़िए…..
वित्त पदाधिकारी दबा कर रखे हुए थे संचिका, कुलपति की पहल से मिलेगा वेतन