बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना रामानुजगंज में भारत फाइनेस कम्पनी में हुए वितीय अनियंमिता के फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज रविवार को न्यायालय में पेशकर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शिकायत पर रामानुजगंज पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर जांच कार्रवाई कर विवेचना की जा रही थी। आरोपितों के द्वारा भारत फाइनेस एंकलूर्जिंग लिमिटेड में कार्यरत रहकर अपने अन्य सहकर्मियों के साथ मिलकर बैंक से ग्राहकों क़ो मिलने वाली राशि व जमा राशि से कुल रकम 37 लाख 99 हजार रुपये का गबन कर धनराशि क़ो अपने व्यक्तिगत जीवन जीने में उपयोग किये थे।
जिस पर जांच दौरान अन्य तीन आरोपितों क़ो पूर्व में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें फरार आरोपित सुरेंद्र दास पिता शेषमन दास उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम अंचला माझापारा थाना लखनपुर जिला सरगुज़ा जो पिछले कई समय से देश के विभिन्न स्थानों पर लुक क्षिप कर रह रहा था। उसे मुखबिर सूचना पर आज वैधानिक नियमों का पालन करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रामानुजगंज में पेश कर जेल दाखिला कराया गया।
ये भी पढ़िए…………
झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में 28 को शपथ लेंगे हेमंत सारेन