बलरामपुर। जिले के सनवाल थाना अंतर्गत सरकारी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के बाद छात्राओं ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन आक्रोशित होकर स्कूल पहुंचे। जहां शिक्षक के ऊपर कार्रवाई की मांग की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकारी स्कूल के छठवीं कक्षा की 6 छात्राओं ने सहायक शिक्षक मोहम्मद शाहिद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्राओं का कहना है कि टीचर पांच दिन पहले अर्धवार्षिक परीक्षा में अंग्रेजी के पेपर के दौरान टीचर ने छात्राओं से छेड़छाड़ की है। जिसके बाद छात्राओं ने घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी। आक्रोशित परिजन स्कूल पहुंचे और शिक्षक के ऊपर कार्रवाई की मांग की।
टीचर सस्पेंड: बीईओ
जानकारी मिलने के बाद बीईओ सदानंद कुशवाहा भी स्कूल पहुंचे थे। ऑफबीट न्यूज़ से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सोमवार शाम को ही यह मामला मेरे संज्ञान में आया था। आज सुबह स्कूल पहुंचकर बच्चियों के बयान भी लिया हूं। विभाग के द्वारा आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी गिरफ्तार
बीईओ सदानंद कुशवाहा के निर्देश पर पीड़ित छात्राओं और आरोपी टीचर को सनवाल थाने ले जाया गया। जहां पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी टीचर मोहम्मद शाहिद के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 एवं पॉस्को एक्ट की धारा 9 एवं 10 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर ली है।
ये भी पढ़िए……
झारखंड में कड़ाके की ठंड के बीच बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना