बलरामपुर, विष्णु पाण्डेय। जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के रमडोल और चाकी के बीच पिकअप वाहन पलटने से लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को प्राथमिक उपचार के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने बेहरत इलाज के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
पुलिस के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामचंद्रपुर विकासखंड के विशालपुर ग्राम से मितगई खिलाड़ी फुटबॉल खेलने के लिए पिकअप वाहन से जा रहे थे, तभी रमडोल और चाकी के बीच ट्रक से साइड लेने के दौरान अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलट गई। जिसमें लगभन एक दर्जन खिलाड़ी घायल हो गए। जिसमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर
सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने खिलाड़ियों को प्राथमिक उपचार के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पिकअप जब्त, ड्राइवर की तलाश जारी
विजयनगर चौकी प्रभारी अश्विनी सिंह ने बताया कि इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। अग्रिम विवेचना की जा रही है। पिकअप वाहन जब्त कर ड्राइवर की तलाश में लग गए है।
ये भी पढ़िए…………..
मुख्यमंत्री बनते ही हेमंत सोरेन की नीयत में खोट आ गई : बाबूलाल मरांडी