ऑफबीट की खबर का असर: चिर निद्रा से जागे अधिकारी, नदी सूखने के बाद एनीकट की मरम्मत के लिए पहुंचे कर्मी

रामानुजगंज/बलरामपुर अनिल गुप्ता: महीनों से इस बात की चिंता जताते हुए ऑफबीट ने यह मुद्दा लगातार समाचार के माध्यम से उठा रहा था कि कन्हर नदी के एनीकट का पानी गेट से लिक हो रहा है. इस संबंध में क्षेत्र के सामान्य प्रशासन के अनुविभागीय अधिकारी गौतम सिंह ने भी विभाग को पत्र लिखकर उसके … Continue reading ऑफबीट की खबर का असर: चिर निद्रा से जागे अधिकारी, नदी सूखने के बाद एनीकट की मरम्मत के लिए पहुंचे कर्मी